10 प्रश्न जो आपका 

जीवन बदल देंगे

Business| Business Audit


आधुनिक युग में बिजनेस कैरियर में यह सिद्धान्त लागू होता है कि "यदि आप ऊपर नहीं जा रहें हैं तो आप नीचे जा रहें हैं।" अर्थात यदि आपकी उन्नति नहीं हो रही है तो इसका अर्थ यह है कि आपकी अवनति हो रही है। कभी भी यह मत सोचिए कि आप अपने व्यापार या कैरियर में बिना प्रयास किए अपना मुकाम बरकरार रख पाएंगे।

रोज एक ही काम को, एक ही दिनचर्या में और एक ही तरह से काम करके, यदि आप सोचते हैं कि ज़िंदगी बदल जाएगी तो यह आपका भ्रम है। 

"यदि परिणाम को बदलना है तो या आपको काम बदलना होगा या काम करने का तरीका बदलना होगा।"

To watch 300+ videos on life & business, subscribe Ujjwal Patni You tube Channel

साथियों, आज ही स्वयं से अपने व्यवसाय एवं कैरियर से जुड़े कुछ प्रश्न कीजिए। यदि आप इस कार्य को सजगता से करेंगे तो यकीन मानिए कि आपको स्वयं के कार्यक्षेत्र में अपार संभावनाएं नज़र आने लगेंगी। जब आप इसका जवाब ढूंढते हैं तो आँखों से कभी खुशी के, तो कभी दुख के आँसू निकल पड़ते हैं। दुनिया के सफलतम लोगों की तरह आप भी गंभीरता के साथ एकांत में बैठकर निम्न प्रश्नों का समाधान ढूंढिए।

  •  आपके व्यवसाय या कार्यक्षेत्र में आपके सामने तीन सबसे प्रमुख अवसर कौन से हैं।
  •  वह कौन से तीन सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिन पर आपको तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है।
  •  आपने गत तीन वर्षों में योजना बनाकर मार्केटिंग कि कौन सी तीन नई रणनीतियों पर कार्य किया।
  • आपने अपने कार्यक्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने हेतु कौन से तीन नए हुनर या स्कील विकसित की।
  • आपने इस वर्ष अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े कौन से तीन सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
  • आपके आसपास ऐसे कौन से तीन व्यक्ति या संस्थान है जिनकी उपलब्धियां आपको अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
  • आज से तीन वर्ष बाद आप स्वयं के कार्यक्षेत्र या कैरियर को कहाँ देखते हैं।
  • कौन से तीन गलत कार्य या पद्धतियां हैं, जिन्हें आप गत तीन वर्षों से अपने कार्यक्षेत्र में कर रहे हैं।
  • आपके संस्थान की तीन विशिष्ट योग्यताएं व खासियत क्या हैं जिनका विकल्प ढूंढ पाना अन्य लोगों के लिए कठिन है।
  • वह तीन असफलताएं कौन सी हैं जिन्हें आप कभी दोहराना नहीं चाहेंगे।
  • वह तीन निर्णय कौन से हैं जिन्हें लेने में देरी की वजह से आपको सर्वाधिक नुकसान हुआ।
Want great videos, quizzes & quotes, click here to like Ujjwal Patni Facebook page

साथियों यह तमाम प्रश्न हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने जीवन में शिखर पर पहुँचना चाहते हैं| इन ग्यारह प्रश्नों के उत्तर इतने सरल नहीं हैं| यदि आप गंभीरता से करेंगे तो काफी वक्त और ऊर्जा लगेगी| यह प्रश्न छोटे व्यापार मालिकों से लेकर बड़े कॉर्पोरेट तक सभी पर लागू होते हैं| यह प्रश्न आपके बिजनेस या प्रोफेशनल जीवन के हर पहलू में उथल-पुथल मचा देते हैं| इनसे आपको अपनी कमज़ोरियां भी पता लगती हैं और मजबूतियां भी| मुझे पूरा विश्वास है कि आप इन प्रश्नों को प्राथमिकता से लेकर इन पर कार्य करेंगे और सफलता की ओर तेजी से अग्रसर होंगे| यदि आपके साथ आपके परिवार के अन्य सदस्य भी बिजनेस में शामिल हो या आपके कार्यक्षेत्र में और भी पार्टनर हो तो सभी को इन क्रांतिकारी प्रश्नों के उत्तर ढूँढने चाहिए|

Dr. Ujjwal Patni
Motivational Speaker and Business Coach

Visitor's Count:

free hit counter code

OUR COURSES View More

Launch your GraphyLaunch your Graphy
100K+ creators trust Graphy to teach online
www.businessjeeto.com 2024 Privacy policy Terms of use Contact us Refund policy