There are no items in your cart
Add More
Add More
Item Details | Price |
---|
ब्राज़ील में दंगे चल रहे थे, पाँच 5 दिन से शहर नहीं खुला था, चारो तरफ त्राहि-त्राहि मची थी। यहां तक की दूध, सब्जी, फल भी शहर में नहीं मिल रहे थे। वहीं पर गरीब बच्चों का एक हॉस्टल था जिसकी मेस पिछले 5 दिनों से बंद थी। बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे। एक बच्चे से रहा नहीं गया, वो परेशान हो कर सड़क पर निकल आया। उसको डर था कि पुलिस उसे मारेगी, लेकिन कभी-कभी भूख से मरने से बेहतर है सड़क पर मार खाना, इसी लिए वो निकल पड़ा।
बहुत साल बीत गए, वो युवती वृद्ध हो चुकी थी। एक दिन सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों बेहोशी में उठाकर पास ही केविन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहुंचा दिया और वहां उसका इलाज शुरू हुआ। कुछ दिन बाद उसे होश आया और तब उसे पता चला कि वो अस्पताल में है। वो यह सोचकर बेचैन होने लगी कि अस्पताल के बिल का भुगतान वो कैसे करेगी। उसका इन्शुरेन्स भी इतना नहीं था कि अपस्ताल के बिल की भरपाई हो पाए। वो हर दिन धुकधुकी के साथ जी रही थी कि जब बिल सामने आएगा तब वो क्या करेगी लेकिन उसके पास बिल नहीं आ रहा था।
इस विषय पर डॉ पाटनी ने एक शक्तिशाली शो रिलीज किया जिससे लाखों लोग प्रेरित हुए। विडियो नीचे देखें ।
डिस्चार्ज के दिन वो सबसे ज़्यादा घबराई हुई थी। उसे लग रहा था कि ऐसा बिल आएगा जिससे उसके जीवन भर की जमा पूंजी ख़त्म हो जाएगी या फिर कर्ज़ लेने की भी नौबत आ सकती है। बिल आने पर महिला की आँखों से आँसू बहने लगे। उसमें लिखा था, “बिल फुल्ली क्लीयर्ड, वन ग्लास ऑफ मिल्क अँड 2 स्लाइसेस ऑफ ब्रेड, थैंक यू।“ उसे कुछ समझ नहीं आया, पूछे जाने पर नर्स ने बताया कि ये इस हॉस्पिटल के मालिक डॉ. केल्विन ने कहा है कि आपके बिल का भुगतान हो गया है। उस महिला को कुछ समझ नहीं आया।
Want great videos, quizzes & quotes, to like Ujjwal Patni Facebook page
साथियों, छोटी या बड़ी, यदि हम में जरा भी सामर्थ्य है तो हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए। जो हम दूसरों की मदद करते है, वो कई गुणा लौटकर हमारे पास वापस आती है।
Dr. Ujjwal Patni
Motivational Speaker and Top Business Coach