There are no items in your cart
Add More
Add More
Item Details | Price |
---|
सुबह दिन का सबसे उत्पादक समय माना जाता है. यदि अपने सुबह का सही उपयोग कर लिया, तो आपका हर दिन २ दिन में बदल सकता है| ऐसा शक्तिशाली दिन पाने के लिए आपको ५ काम छोड़ने होंगे| ये ऐसे 5 काम है जिनको कोई भी अचीवर सुबह नहीं करता है| इन कामों को करने से आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब आपका दिन ख़राब हो गया और उत्पादकता ख़त्म हो गयी| यदि जीवन में वी आई पी बनना है तो वैसी ही आदतें अपनाना होगा.
यदि आपके घर में भी वो नकारात्मक व्यक्ति हो तो सुबह सुबह उनसे किसी भी महत्त्वपूर्ण विषय पर बात ना करे| मॉर्निंग वाक, जिम, मंदिर, बच्चों का बस स्टॉप, हर जगह नकारात्मक लोगों से दूरी रखें | यह नकारात्मक लोग पानी की बाल्टी मे एक रंग की बूंद की तरह है उसे किसी भी कोने मे डालो, पूरा पानी रंगीन हो जाता है ।
तीसरा काम: सुबह की बेड टी या कॉफी छोड़ दीजिये
साथियों,सुबह सुबह शरीर में कोर्टिसोल जैसे कई हॉर्मोन पैदा होते हैं जो आपका मूड बनाते है और आपकी एनर्जि बढ़ाते है | यदि आपने सुबह सुबह चाय कॉफी ले ली तो वे हॉर्मोन ठीक से काम नहीं करते और उनका प्रभाव कम हो जाता है| रात भर भी शरीर में अम्ल पैदा होता है, सुबह फिर हम चाय कॉफ़ी के रूप में शरीर में और अम्ल डाल देते है| चाय कॉफी ८ बजे के बाद लीजिये| सुबह सुबह पहले फल लीजिये और सुबह सुबह शरीर के हॉर्मोन को काम करने दीजिये।यदि दिन बड़ा करना है तो सुबह की चाय कॉफी थोड़ा सा लेट कर दीजिये।
चौथा काम: सुबह कभी भी समस्या के बारे में मत सोचिए
सुबह उठते ही यदि आप समस्या के बारे में सोचेंगे तो आपका ध्यान किसी व्यक्ति या घटना किसी घटना पर जायेगा जिससे आप भीतर से दुखी हुए है ।उससे आपका दिमाग अतीत मे चले जाएगा , आप दुखी हो जाएंगे, निराश हो जाएंगे, खुद को पीड़ित की तरह महसूस करेंग| आप वर्त्तमान या भविष्य की जगह अतीत के इंसान रह जाएंगे। । इसलिए सुबह की हमेशा शक्तिशाली शुरुवात करें। सुबह अवसरों, मददगारों और संभावनाओं के बारे में सोचें|
पांचवा काम: सुबह सुबह सोश्ल मीडिया कभी इस्तेमाल मत कीजिये:
इतना सोशल मीडिया उपयोग करने के बाद, असली काम शुरू करने के पहले ही आपका दिमाग थक चूका होता है| रिसर्च कहती कि दिमाग के तंतु एक सीमा तक ही सूचना को ग्रहण कर सकते हैं, उसके बाद उनकी ग्रहण करने को क्षमता और प्रभावकारिता, दोनों ही कम हो जाती है।
साथियों, मैं अपने कार्य के सिलसिले में लगातार बड़े एचीवेर्स से मिलता हूँ और पाता हूँ कि अधिकाँश शीर्ष लोग सुबह सुबह सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करते. सुबह को शक्तिशाली बनाना हो तो हर सुबह सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, उज्जवल पाटनी शो और अन्य पसंद के प्रेरणादायक विडियो देखें, अच्छे विजनरी लोगों के साथ समय बिताएं।
Million Dollar Advice:
छोटी छोटी आदतें ज़िन्दगी में क्रांति ला सकती है। दुनिया के 60 सफलतम लोगों की आदतें वैज्ञानिक तरीके से सीखना हो तो नीचे इमेज पर क्लिक करके डॉ उज्जवल पाटनी के प्रसिद्ध कार्यक्रम VIP - THE SUCCESS HABITS में जरुर हिस्सा लें | 8878759999 पर कॉल करें।
Technology habits | Extreme Productivity & Personal success habits | Super achiever Habits | Awarded VIP manual | 332 Minute course | 44 Videos | 33 Action Planners | 09 Frameworks | worksheets | Learn online, anywhere, anytime | A must attend program for all | Click below
Dr. Ujjwal Patni
Motivational Speaker and Top Business Coach.