BJ Club Membership
BJ Club Membership: Surprise Pack cover

BJ Club Membership: Surprise Pack

star star star star star_half 4.9 (65 ratings)

Instructor: Dr. Ujjwal Patni

Language: Hindi and English

Validity Period: 730 days

₹70800 50% OFF

₹30000.00 excluding 18% GST

70800 BJ Money as Cashback

Watch this video in Dr Ujjwal Patni's voice and take your decision now to become a BJ Club Member.

 

 

यह मेम्बरशिप भारत के इतिहास की सबसे पहली, अनूठी और सबसे शक्तिशाली नॉलेज मेम्बरशिप है। एक तरह से यह मेम्बरशिप भारत के सबसे बेहतरीन लाइफ और बिजनेस कोर्सेस के खजाने की चाबी है और वो भी ना के बराबर क़ीमत पर। 

 

इस एक मेम्बरशिप के लेते ही आप लाइफ, बिज़नेस, करिअर, व्यक्तित्व विकास, स्टार्टअप, जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बेहतरीन कोर्सेस को कभी भी कहीं भी अपनी सहूलियत से न्यूनतम लागत पर कर सकते है। 

 

यदि आप businessjeeto.com पर कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो यह मेम्बरशिप लेना आपका  पहला कदम होना चाहिए क्योंकि यह आपको बहुत बड़े आर्थिक फायदे देता  है। 

 

लांच के रूप में पूरे भारत को एक अद्भुत गिफ्ट के रूप में सीमित समय के लिए यह मेम्बरशिप प्रदान की जा रही है और सीमित संख्या में लोगो को दी जाएगी। यह  मेम्बरशिप आप अपने परिवार के हर सदस्य के लिए भी ले सकते है, अपने रिश्तेदार, अपने स्टाफ और परिचितों को गिफ्ट दे सकते हैं  अथवा उन्हें लेने के लिए इंस्पायर कर सकते हैं, ताकि वो इस अवसर से चुके ना। 

 

कोरोना ने हम सबको आर्थिक और मानसिक रुप से प्रभावित किया है। ऐसी स्थिति में न्यूनतम खर्च में आ रही यह मेम्बरशिप आपको इस तकलीफदेह स्थिति से उबरने में मदद करेगी और इसके विभिन्न कोर्सेस आपका सम्बल बनेंगे। 

 

इस मेम्बरशिप को लेने से क्या फायदे है इनको जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को विस्तार से पढ़े। यदि आपको डॉ. उज्जवल पाटनी के कोर्सेस ने, सोच ने, या उनकी केस स्टडी ने कभी भी प्रभावित किया हो तो आपको बिना एक क्षण भी सोचें विचारे तुरंत इस मेम्बरशिप को ले लेना चाहिए।
 

 

सिर्फ 1250 रुपये हर महीने पर जीवन और व्यापार में क्रांति लाइये:

 

यह सुनने में तो अविश्वसनीय लगता है परंतु यह सत्य है कि सिर्फ महीने के पिज़्ज़ा और मूवी की क़ीमत पर आप देश के टॉप ट्रेनर्स के टॉप कोर्सेज़ कर सकते हैं। 


 

भारत के कोने कोने के हर व्यक्ति जो कम कमाते हो अथवा  ज़्यादा कमाते हों  वो न्यूनतम लागत पर बेहतरीन कोर्सेस करके विपरीत परिस्थितियों में विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए इसकी कीमत इतनी कम रखी गयी है। 

 

यह मेम्बरशिप बेहद आकर्षक इसीलिए है क्योंकि वर्तमान में यह  24 महीने की वैलिडिटी के साथ दी जा रही है, आप अपने क्रेडिट कार्ड के अनुसार इसमें ईएमआई का भी फायदा ले सकते हैं। इस एक मेम्बरशिप के माध्यम से आप ढ़ेर सारे कोर्सेस कर सकते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में आपको बड़ी सफलता दिला सकते हैं। न्यूनतम लागत की यह मेम्बरशिप आपके व्यापार और जीवन की पूरी-पूरी देखभाल कर सकती है। इस मेम्बरशिप की दो साल की फीस महज़ तीस हज़ार रुपए रखी गयी है अर्थात प्रभावी रूप से सिर्फ 1250 रुपये महीना।

 

यह मेम्बरशिप पूर्णतः पारदर्शी और बेहद ईमानदार है।
 

 

डबल मनीबैक तुरंत:

जैसे ही आप मेम्बरशिप लेते हैं उसी क्षण उससे दुगनी रक़म आपके businessjeeto अकाउंट में आ जाती है। उस दुगनी रक़म को आप बिना किसी नियम और शर्त के किसी भी क्लब कोर्स पर लगा सकते हैं और हर क्लब कोर्स आप कर सकते हैं। जब तक आपकी मेम्बरशिप चलती रहेगी तब तक इस मनी की वैलिडिटी रहेगी अर्थात पूरे दो साल तक आप इस मनी के माध्यम से तमाम कोर्सेस सकते है। 

 

रतन  टाटा और नारायण मूर्ति के सिद्धांतों पर चलने वाले डॉ. उज्जवल पाटनी ने हर नियम और शर्त में शत -प्रतिशत ईमानदारी बरती है।


 

बेशकीमती मैजिक बॉक्स:

 

लाखों की कीमत का मूल्यवान मैजिक बॉक्स। 
हर मेम्बरशिप के साथ आपको शक्तिशाली मैजिक बॉक्स की सदस्यता भी मिलती है। इस मैजिक बॉक्स में आज की तारीख में 500 से ज़्यादा बिज़नेस डॉक्युमेंट्स, फॉरमेट, लेख, पुस्तकें, बिज़नेस प्लान इत्यादि उपलब्ध कराए गए हैं। यह कीमती डॉक्युमेंट्स डॉ. पाटनी की बीस साल की असाधारण मेहनत का नतीज़ा है और इन्हें दुनिया के कोने-कोने से इकट्ठा किया गया है।

 

यह मैजिक बॉक्स आपके लिए एक जादुई लाईब्रेरी की तरह है ,जहां से आपको जब जिस चीज़ की आवश्यकता हो आप ढूंढ सकते हैं। भविष्य में आपको किसी भी पॉलिसी की प्रोसेस अथवा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होने पर यह मैजिक बॉक्स आपके लिए सबसे पहले खटखटाने वाला दरवाजा होना चाहिए। बिना किसी शर्त के आप अपनी पूरी मेम्बरशिप की अवधि में इस मैजिक बॉक्स का उपयोग कर सकते है। 

 

 

यह मैजिक बॉक्स कभी न खाली होने वाले जादुई बक्से की तरह है  क्योंकि हर महीने इसमें नए डोक्युमेंट, दुनिया की महँगी- महँगी रिपोर्टें, नए लेख, और नए फॉरमेट प्रस्तुत किये जायेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैजिक बॉक्स बेशकीमती है और लाखों रुपये देकर भी कोई ऐसे मैजिक बॉक्स को प्राप्त नही कर पायेगा, जो इस मेम्बरशिप के साथ निःशुल्क आ रहा है।

 

ढेर सारे लाइव वेबिनार फ्री(Up to 50000 rupees):
 

डॉ. उज्जवल पाटनी और अन्य देश के नामी गुरूओं के ढेर सारे लाइव वेबिनार साल भर businessjeeto.com पर आयोजित किये जायेंगे। मेम्बरशिप लेने वाला सदस्य अपनी पसंद के कोई भी 6 वेबिनार जॉइन कर सकता है भले ही वो किसी भी कीमत के हों। यह वेबिनार सिर्फ मेम्बर्स के लिए किया जाएगा। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर  किया जाएगा जहां पर भाग लेने वालों के चेहरे विशेषज्ञ को नजर आएंगे और विशेषज्ञ का चेहरा भाग लेनेवाले को नज़र आएगा। यह एक लाइव वेबिनार होगा जहाँ पर आप अपने सवाल भी पूंछ पाएंगे। छोटे और बड़े वेबिनार मिलाकर इनकी कीमत लगभग पचास हज़ार रुपए तक अनुमानित है जो इस मेम्बरशिप के माध्यम से आपको नि:शुल्क प्राप्त होते हैं।

 

सिर्फ सांकेतिक शुल्क पर दो लाईव सेमिनार:


अब भारत के किसी भी कोने में होने वाले डॉ. उज्जवल पाटनी के किसी भी एक दिवसीय सेमिनार में महज एक हज़ार रुपए का मैनेजमेंट शुल्क देकर हिस्सा ले सकते है। यह सेमिनार विभिन्न 5 स्टार होटल अथवा देश के सर्वोत्तम ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे। 

वार्षिक कैलेण्डर सदा सदस्यों को पता होगा जिसमें बिना किसी शर्त के सदस्य अपनी पसंद  के दो लाइव प्रोग्राम चुन पाएंगे। यदि वो किसी कारण से नहीं आ पाए तो वो अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को भी भेज सकते है। इन एक दिवसीय लाइव प्रोग्रामस की अनुमानित कीमत दस से बीस हज़ार रुपये के बीच है जो आपको इस मेम्बरशिप के साथ निःशुल्क प्राप्त होते है।

 

चौंका देनेवाला एक बड़ा फायदा:
 

सदस्यता लेते ही जो दुगुनी BJ मनी आप पाते है वह BJ मनी किसी भी कोर्स के डिस्काउंटेड शुक्ल पर लागू होती है। यह करने के लिए business jeeto.com टीम को बेहद साहस की जरुरत पड़ी। लेकिन हमने यह अविश्वसनीय लाभ पारदर्शी तरीके से हर सदस्य को देने का निर्णय लिया। उदाहरण के लिए यदि 45000 की कीमत का कोई कोर्स किसी भी ऑफर के तहत किसी समय में महज़ 11000 रुपये में प्रस्तुत किया गया हो तो आप उस कोर्स को अपनी BJ मनी के माध्यम से सिर्फ 11000 पर खरीदेंगे नाकि 45000 पर। इससे आपकी BJ मनी की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है और आप बहुत ज़्यादा मात्रा में कोर्सेस कर पाते है। डॉ. उज्जवल पाटनी और टीम ने यह निर्णय किया था कि हम किसी भी सूरत में प्रोग्रामस की कीमत को पहले बहुत बढ़ाकर फिर उनमें डिस्काउंट देने जैसा कोई भी कार्य नही करेंगे। अतः पूरी मैम्बरशिप को बाधारहित, आसान और ईमानदार बनाने का निर्णय लिया गया जिससे हर सदस्य को अधिकतम फायदा हो सके और भारत का हर व्यक्ति बदल सके। अतः यह मेम्बरशिप आपको तुरंत लेनी चाहिए क्योंकि इतनी न्यूनतम कीमत पर इतने फायदे देना किसी के लिए भी कल्पना से बाहर की चीज़ है।

 

इस मेम्बरशिप से कर सकते हैं लाइव प्रोग्राम:
 

यदि कोई ऑनलाइन प्रोग्राम करने के बाद आपको महसूस होता है कि मुझे लाइव प्रोग्राम का भी हिस्सा बनना है, मुझे डॉ. पाटनी से या अन्य टॉप कॉचेस से व्यक्तिगत रूप से मिलना है, उस जगह की उत्साह और ऊर्जा को महसूस करना है तो भी यह मेम्बरशिप आपके लिये जबर्दस्त फायदे का सौदा है। आप कोई भी ऑफलाइन कोर्स का बिना किसी शर्त के चुनाव कर सकते है और उस कोर्स की 33% कीमत अपनी BJ मनी से दे सकते है। अतः यह मेम्बरशिप सिर्फ ऑनलाइन नहीं अपितु ऑफलाइन प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के सारे दरवाज़े भी आपके लिए खोल देती है। आप कल्पना करके देखिए कि सिर्फ एक मेम्बरशिप लेते ही कितने सारे कोर्सेस ऑनलाइन और कितने सारे प्रोग्राम ऑफलाइन में हिस्सा लेने के निर्णय की असाधारण ताकत आपको प्राप्त होती है।

 

मेम्बरशिप लेने के लिए क्या करें:
 

तुरंत Join बटन को दबाएँ और भुगतान करके इस मेम्बरशिप के मालिक बने। यह ज़बरदस्त फ़ायदे लॉन्च गिफ्ट के रूप में सीमित समय और सीमित लोगों को प्रदान किये जायेंगे।

 

What is Business Jeeto Club Membership?

This membership is the most powerful and affordable knowledge membership on this planet.  Just at a cost of monthly Pizza & Movie, you can avail multiple valuable courses on life and business. Low cost, numerous privileges, genuine terms, the flexibility of usage and massive financial benefits make this membership a must acquire a thing for you. This membership will be offered to limited people on first come and first serve basis. You can also gift this membership to your loved ones. Before taking the membership, read below to understand the unbelievable offerings and privileges that come at a symbolic cost.

 

Why you must grab BJ MEMBERSHIP right now? 

TRANSFORM AT SUPER-AFFORDABLE COST PER MONTH

Unbelievable but true, at a super-affordable cost per month, you can access any course with your BJ money. It is super-affordable because membership has a long validity of 24 months at just Rs 30000. You can also avail EMI as per your credit card terms. With membership, you will be able to complete multiple courses. This low-cost powerful membership can take complete care of your business & life. Join now to get maximum launch privileges.

 

DOUBLE MONEY BACK INSTANTLY

As soon as you buy a membership, you get double (2 X) money back in your Business Jeeto account immediately. This double money can be used unconditionally on any club course. All the prices are genuine and 100% ethical. This money lasts until your membership lasts without any hidden terms. Transform your life and business with this great financial benefit.

 

GET NEVER ENDING MAGIC BOX WORTH LAKHS

With every membership, you get access to The Mighty Magic Box. The Magic Box is full of 500 plus Business documents, formats, articles, books, templates and business plans. This will save huge agency and document buying costs. Whenever you need any document, policy or format, search this box first and pick any document of your choice from this massive collection. The treasure is precious and it took years to build this collection. Magic Box will add new and latest elements from different corners of world intermittently, thus keeping the magic alive. This will become the biggest business library for entrepreneurs in times to come.

 

06 LIVE WEBINARS WORTH UP TO 50000 FREE

Live webinars free with Dr. Ujjwal Patni and other top experts. Business Jeeto will keep on conducting webinars on various topics. Members can choose a topic of their interest and be a part of these six webinars only for privileged members.

 

TWO LIVE SEMINARS AT A TOKEN FEE OF 1000, BENEFIT OF UPTO 15000
Get an entry in two live seminars at a token management price of 1000 Rs per program in the city of your choice. The annual calendar will be open to the membership holders. If you are unable to attend, you can send anyone as your representative (original price up to 9000 per program).

 

BJ MONEY APPLIES ON DISCOUNTED PRICE, GET SUPER BENEFIT
Get huge benefit because money will be applied at discounted Price (If a course of 45000 INR is offered at a discounted price of 11000 INR on the site, your BJ Money shall be applied on the discounted price of 11000 INR). This brings you multiple benefits and you will be able to do more number of courses at the lowest possible cost.

 

USE BJ MONEY UNCONDITIONALLY ON CLUB COURSES
All the courses of Dr. Ujjwal Patni on business, life start-ups, staff training, personality development, network marketing are BJ club courses. Also, access BJ club courses of other top trainers as and when they are launched.

 

DO OFFLINE (LIVE) PROGRAMS OF YOUR CHOICE WITH THIS MEMBERSHIP
After attending online, if you feel like attending offline, you can use your full BJ money unconditionally to pay up to 33% of VIP, Business Audit, Business Gurukul and One-day Programs of Dr. Ujjwal Patni. Now do offline or online, it is your choice. You can even have a great mix of both and this brings enormous never before flexibility.
 

Reviews
4.9
star star star star star_half
people 65 total
5
 
60
4
 
3
3
 
2
2
 
0
1
 
0
Other Courses
Launch your GraphyLaunch your Graphy
100K+ creators trust Graphy to teach online
www.businessjeeto.com 2024 Privacy policy Terms of use Contact us Refund policy